Virat Kohli and Rohit Sharma have maintained their top two positions in the latest ICC rankings for ODI batters which got updated following the completion of the three-match series between England and Australia. While Kohli is at the numero uno spot with 871 rating points, Rohit has 855 rating points and is currently placed at the second spot.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आइसीसी वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, लेकिन बल्लेबाज के रूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा का दबदबा जारी है। विराट आइसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा बने हुए हैं।
#ICCODIrankings #ViratKohli #RohitSharma